Header Ads

कपिल शर्मा का संघर्ष (Kipal sharma )


दोस्तों आज जिस के बारे में बात करने वाले हैं वह कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा है आज जो हम कपिल शर्मा को देखते हैं वह कपिल शर्मा के पीछे काफी संघर्ष छिपा हुआ है इनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था उनके पिता जितेंद्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे बचपन से ही कपिल बहुत शरारती थे कहीं पर भी किसी की मिमिक्री करते रहते थे ऐसा नहीं है कि कपिल को बचपन से कॉमेडीयन बनने का शौक नहीं था वह बचपन से तो एक सिंगर बनना चाहते थे जो अपने गाने को रिकॉर्ड करना चाहते थे। सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे थे तभी उनको पता चला कि उनके पिता को थर्ड स्टेज की कैंसर है जितने भी पैसे थे सब दवा में लग गए कपिल के पास अब फीस देने का भी पैसा नहीं रहा कपिल ने अपनी फीस के लिए PCO में काम किया उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए हिंदू कॉलेज में दाखिला ले ली उसी बीच उनको पता चला कि उनके पिता की तबीयत बहुत खराब है और उन्होंने उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया लेकिन फिर भी उनके पिता बच ना सके 2004 में उनकी मौत हो गई। पिता के जगह पर परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी मिलनी थी लेकिन कपिल नहीं उस नौकरी से साफ मना कर दिया और वह नौकरी उनके बड़े भाई को मिल गई कपिल का शौक कॉमेडी में ज्यादा था वह हिंदू यूनिवर्सिटी में अक्सर टीचरों की मिमिक्री और बच्चों की मिमिक्री करते रहते थे जिससे वह कॉलेज में बहुत प्रसिद्ध हो गए थे देखते ही देखते लोगों को हंसाने में उनको महारथ हासिल हो गए था । उसी बीच अमृतसर में "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" के लिए अप्लाई किया और ऑडिशन दिया जिसमें उनको रिजेक्ट कर दिया गया फिर भी कपिल शर्मा ने हार नहीं माना दूसरी बार दिल्ली जाकर उसी शो में भाग लिया और सलेक्ट हुए जिसमें उन्होंने उस शो को जीत लिया और उन्हें दस लाख रुपए मिले जिससे  उन्होंने अपनी बहन की शादी बहुत धूमधाम से की। उसके बाद कपिल ने सोनी के शो "कॉमेडी सर्कस" में काम किया जिसमें उन्होंने और बड़ी सफलता हासिल की, जहां पर उनको और हास्य कलाकारों से अधिक पसंद किया गया कुछ ही दिन बाद कपिल ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम K9 production house था।

 अपने प्रोडक्शन के साथ मिलकर कलर्स पर उन्होंने comedy night with kapil की शुरुआत की जिसमें उनको अपार सफलता मिली उसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । आज भी उनका एक शो the kapil shrma show के नाम से चलता है जो लोग काफी पसंद करते हैं आज कपिल शर्मा की कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह साल भर में 15 करोड रुपए टैक्स के रुप में भरते हैं।


             ✌आप सभी लोगो का धन्यवाद✌
दोस्तों आप को यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर लिखे आप का अजीत चौधरी

No comments

Comments system